बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उर्फी की बिकनी की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। वायरल हो रहे इन फोटो के साथ उर्फी के बारे में एक ऐसी झूठी और गलत सूचना भी वायरल हो रही है, जिसका उर्फी से कोई वास्ता ही नहीं है।
दरअसल सोशल मीडिया पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि ये उर्फी जावेद मशहूर गीतकार और फिल्म लेखक जावेद अख्तर की पोती है। कई लोग जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि तालिबान के चाहने वाले लोग बताएं कि शरियत कानून के हिसाब से उर्फी जावेद पर क्या सजा बनती है। आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की थी। उनकी इस टिप्पणी से दक्षिणपंथियों ने खासी नाराजगी जताई थी, साथ ही कई लोगों ने मुंबई में उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
कई उपयोगकर्ताओं ने इसी तरह के दावे पोस्ट किए
फैक्ट चेकः
उर्फी जावेद के जावेद अख्तर की पोती होने के दावे की जांच के लिए हमारी टीम ने अध्ययन किया। लेकिन उर्फी के जावेद अख्तर की पोती होने का कोई प्रमाण नहीं मिला। उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं। वहीं जावेद अख्तर का एक बेटा फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर हैं। फरहान अख्तर के दो बच्चे शाक्य और अकीरा हैं जबकि जोया अख्तर की कोई संतान नहीं है।
इसलिए उर्फी जावेद के जावेद अख्तर की पोती होने का यह दावा झूठा और गलत है।