सोशल मीडिया पर आए दिन सांप्रदायिक घटनाओं को प्रसारित किया जाता रहता है। बिना किसी तथ्य की जांच के लोग उसे किसी धर्म विशेष के खिलाफ मानते हुए पोस्ट और शेयर करने लगते हैं। जिससे चंद मिनटों में ही वह भ्रामक और गलत खबर लाखों लोगो तक पहुंच जाती है। ऐसा ही एक वीडियो तमिलनाडु का है, जहां अधिकारियों द्वारा हिन्दू समुदाय के मंदिर को गिराया जा रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राज्य की एमके स्टालिन सरकार मंदिरों को इसलिए गिरा रही है क्योंकि स्टालिन खुद ईसाई हैं।
द हिन्दुराष्ट्र नाम के एक फेसबुक पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसमें कैप्शन दिया गया है- “पुरे भारत में आग के तरह फैलाएं ताकि तमिलनाडु सरकार का चेहरा बेनकाब हो जाए! तमिलनाडु सरकार लगातार हिंदू धर्म के मंदिरों को एक बहुत पुरानी विरासत को मिटाने की साज़िश कर रहे हैं। केन्द्र सरकार इसपे कुछ करती क्यूं नहीं है? ये कोई पहला मामला नहीं है।” इसके अलावा कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है।
इसी दावे के साथ वही वीडियो फेसबुक पर वायरल है।
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के साथ किए जा रहे दावों की जांच की गई तो कई तथ्य सामने आए। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के ईसाई होने का जो दावा किया जा रहा है, वो पूरी तरह से गलत है। स्टालिन ने कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर ये बताया है कि वह नास्तिक हैं।
इसके अतिरिक्त, हिन्दु समुदाय के मंदिरों को गिराए जाने का डीएमके सरकार का कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। क्योंकि अधिकारियों ने पहले ही स्पष्ट किया है कि जिन मंदिरों या निर्माणाधीन मकानों को तोड़ा गया था, वे इस इलाके की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करके बनाया गया था। साथ ही, अवैध निर्माण को हटाए जाने की ये कार्रवाई मई 2021 में DMK सरकार के सत्ता में आने के बहुत पहले से ही हो रहे थे। News18 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अवैध अतिक्रमण की वजह से करीब 2,400 परिवारों को उसी क्षेत्र से हटा दिया गया था।
इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा और गलत है।