न्यूज़ नेशन चैनल के कंसलटिंग संपादक दीपक चौरसिया के ट्विटर पर दस लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। 12 अगस्त को दीपक चौरसिया ने एक तस्वीर को ट्वीट किया। जिस तस्वीर को दीपक चौरसिया द्वारा ट्वीट किया गया उसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है। इस पोस्ट में दावा किया गया था कि कश्मीर में एक यादव ने मिठाई की दुकान शुरु की है।
फैक्ट चेक
जब हमने इस दावे की हक़ीक़त जाननी चाही तो पता चला कि जिस तस्वीर को दीपक चौरसिया द्वारा ट्वीट किया गया है, वह न सिर्फ दो वर्ष पुरानी है, बल्कि उसे फोटोशॉप का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है।
इस तस्वीर को जयपुर मिष्ठान भंडार के एक पेज पर पांच अगस्त 2019 को पोस्ट किया गया था। इसलिये दीपक चौरसिया द्वारा एक फोटोशॉप से तैयार तस्वीर को ट्वीट करके फेक न्यूज़ फैलाई गई।