महबूबा मुफ्ती का एक बयान इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि महबूबा मुफ्ती ने कहा कि,भाजपा की हार मुसलमानों के लिए 1947 की आजादी से भी बड़ी आजादी होगी। एक यूजर @VishnuMTiwari1 ने ट्वीट किया, ”*महबूबा मुफ्ती का क्लियर संदेश* *यूपी में भाजपा के विरुद्ध में प्रचार करने आए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कल मुसलमानों को यह कहा है कि भाजपा की हार मुसलमानों के लिए 1947 की आजादी से भी बड़ी आजादी होगी। सेकुलर चश्मा पहनने हुए हर पार्टी के हिंदू को सोचना। ”
*महबूबा मुफ्ती का क्लियर संदेश*
*यूपी में भाजपा के विरुद्ध में प्रचार करने आए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कल मुसलमानों को यह कहा है कि भाजपा की हार मुसलमानों के लिए 1947 की आजादी से भी बड़ी आजादी होगी। सेकुलर चश्मा पहनने हुए हर पार्टी के हिंदू को सोचना— विष्णु तिवारी (Modi Ka Parivar) (@VishnuMTiwari1) January 27, 2022
इसी तरह कई यूजर्स ने इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया।
फैक्ट चेक
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद हमारी टीम को आरपी ग्लोबल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर महबूबा का एक वीडियो मिला। वह । वीडियो का कैप्शन है, ” पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में एक दिवसीय आदिवासी युवा सम्मेलन को संबोधित किया। ” वीडियो 17 जनवरी, 2022 को अपलोड किया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जम्मू-कश्मीर ने गांधी के हिंदुस्तान से हाथ मिलाया था ना कि गोडसे के हिंदुस्तान से नहीं। बीजेपी इस देश को गोडसे का हिंदुस्तान बनाना चाहती है।” साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाना चाहती है। हमें उनसे डरने की जरूरत नहीं है। वो हमारा वजूद मिटाना चाहते हैं।
हालांकि अपने पूरे भाषण में उन्होंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी की हार मुसलमानों के लिए 1947 की आजादी से बड़ी आजादी होगी।
निष्कर्ष
इसलिए, हमारे फैक्टचेक विश्लेषण में, हमने पाया कि उपयोगकर्ता महबूबा मुफ्ती के बयान के बारे में नकली और भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं।
Claim Review : महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, बीजेपी की हार मुसलमानों के लिए 1947 की आजादी से बड़ी आजादी होगी।
द्वारा दावा- @VishnuMTiwari1 और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स। फैक्ट चेक – फर्जी और भ्रामक |