गोवा राज्य के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय में स्थायी वकील और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के आधिकारिक प्रवक्ता प्रशांत उमराव द्वारा हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह सपा (समाजवादी पार्टी) को अपमानित कर रहे।
दरअसल उन्होने वीडियो को शेयर कर केप्शन में लिखा कि “सपा के जुलूस में लहराये सैकड़ो अवैध तमंचे। सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधानसभा प्रत्याशी शाहिद मंजूर के बेटे नवाज़िश के स्वागत में हुई फायरिंग। जुलूस में हथियारों के साथ डांस और स्वागत में फायरिंग का वीडियो वायरल किठौर विधानसभा का है वायरल वीडियो। तमंचवादी समाजवादी पार्टी|”
सपा के जुलूस में लहराये सैकड़ो अवैध तमंचे।
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधानसभा प्रत्याशी शाहिद मंजूर के बेटे नवाज़िश के स्वागत में हुई फायरिंग।
जुलूस में हथियारों के साथ डांस और स्वागत में फायरिंग का वीडियो वायरल
किठौर विधानसभा का है वायरल वीडियो।
तमंचवादी समाजवादी पार्टी। pic.twitter.com/zNczBSC2Af
— Prashant Umrao (Modi Ka Parivar) (@ippatel) February 16, 2022
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की जांच में हमने पाया कि यह वीडियो हाल के दिनों का नहीं है जैसा कि प्रशांत उमराव ने दावा किया। यह वीडियो 2016 का है और मेरठ का है।
यूपी पुलिस के फेक चेक ओफिशियल अकाउंट से भी यह साफ हो गया, जहां स्पष्ट रूप से कहा गया कि इस तरह की फर्जी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह नहीं किया जाएगा।
वर्ष 2016 के प्रकरण से संबंधित वीडियो को वर्तमान समय का बताकर भ्रम न फैलाएं।
उक्त भ्रामक ट्वीट का @meerutpolice द्वारा खंडन किया गया है।#UPPViralCheck#UPPAgainstFakeNews#UPPolicehttps://t.co/n2IrF67nCf https://t.co/J9UCEuEIol pic.twitter.com/flRrwaEvFO— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) February 11, 2022
Claim Review: अवैध रूप से तमंचे लहराने के वीडियो को बीजेपी नेता ने सपा के जुलूस का बताया
Claimed by: PrashantUmrao
Fact Check: भ्रामक