ओटावा में ट्रक ड्राइवरों का विरोध बेकाबू होता जा रहा है| ओटावा के मेयर जिम वॉटसन ने कोविड -19 प्रोटोकॉल के कारण विरोध में वृद्धि को देखकर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। इस बीच, एक और बड़ा दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि कैसे 50% कनाडाई पुलिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और बाकी के 50% ट्रकर्स के विरोध में अपना समर्थन दिखाने के लिए कनाडा सरकार से आदेश नहीं ले रहे हैं ।
हाल में ही अमेरिका-कनाडाई सीमा पार करने वाले कोविड टीकारहित ट्रक ड्राइवरों को लेकर ट्रूडो ने नए नियम बनाए| एक महीने से इन नए नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है|
https://twitter.com/bufy68/status/1490781960893083652?s=20&t=bkBLSY53BX8Z5Mg_LJpDUQ
फैक्ट चेक
हमारे शोध मे हमने पाया कि ओकविले के सांसद अनीता आनंद ने ट्वीट करके इस भ्रम को दूर किया है कनाडाई सेना कनाडाई पुलिस नहीं है और सरकार ने अभी तक ओटावा में हो रहे विरोध में सशस्त्र बलों को शामिल करने की योजना नहीं बनाई है।
The @CanadianForces are not a police force. As such, there are no plans for the Canadian Armed Forces to be involved in the current situation in Ottawa in a law enforcement capacity. https://t.co/7ZJF72diQw
— Anita Anand (@AnitaAnandMP) February 3, 2022
साइटों की जाँच के बाद, हमें कनाडा की वेबसाइट, समाचार पत्र या उस मामले के किसी भी समाचार पत्र पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसलिए दावा फर्जी और भ्रामक है क्योंकि केवल एक ही खबर है कि सेना जल्द से जल्द विरोध में शामिल नहीं होगी।
Claim review: कनाडा की 50% पुलिस ने ओटावा में ट्रकर के विरोध का समर्थन करने के लिए इस्तीफा दे दिया है
Claim by: @bufy68
Fact check: फर्जी और भ्रामक