सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो ही है। जिसमे अखिलेश यादव को लेकर दावा किया गया कि उन्होने जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेडिकल कॉलेज नहीं बनने दिया।
एक फेसबुक यूजर ने दावा किया कि क्या आप जानते है #अखिलेश यादव जी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेडिकल कॉलेज नहीं बनने दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने 214 बीघा जमीन के लिए जामिया के #पक्ष में फैसला दिया। लेकिन #सपा सरकार ने जामिया के #खिलाफ #सुप्रीम_कोर्ट में अपील की जिसकी वजह से जामिया का मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पाया। #दिल्ली सरकार चाहती थी कि इस जमीन पर जामिया मिलिया इस्लामिया का विस्तार किया जाए। लेकिन यूपी सरकार का कहना है कि यह जमीन उनकी है। अखिलेश यादव जी ने मुस्लिम समाज के साथ धोखा किया था।
फैक्ट चेक:
इस सबंध में जब हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए तो इस सबंध में हमे एक खबर मिली कि जिसमे अखिलेश यादव ने मई 2015 में दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर जामिया मिलिया इस्लामिया के विस्तार के लिए दिल्ली द्वारा ओखला में जमीन के स्वामित्व को लेकर दोनों राज्यों के बीच चल रहे विवाद से पैदा हुए गतिरोध से बाहर निकलने के रास्ते पर चर्चा की थी।
अत: ये दावा पूरी तरह से झूठा और फर्जी है।