सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है। इस विमान हादसे में अजित पवार सहित छह लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा विमान रनवे से उड़ान भरने की कोशिश करता है, लेकिन टेकऑफ करते ही अचानक संतुलन खो बैठता है और कुछ ही पलों में ज़मीन पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग जाती है, जिससे घटना और भी भयावह दिखाई देती है|
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी यह दावा शेयर किया है जिसे यहाँ देखा जा सकता है
फैक्ट चेकः
DFRAC की रिसर्च टीम द्वारा की गई विस्तृत जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र में अजित पवार से जुड़े विमान हादसे से संबंधित नहीं है। वायरल दावे के विपरीत, यह वीडियो वेनेजुएला के ताचिका राज्य में हुए एक विमान हादसे का है। वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने वीडियो के कई की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस प्रक्रिया के दौरान हमें यही वीडियो TV9 Bharatvarsh के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया था कि यह घटना वेनेजुएला के ताचिका राज्य में हुई एक विमान दुर्घटना की है।

Link
आगे की जाँच में यह भी सामने आया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान PA-31 मॉडल का था, जिसने पेरमीलो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान रनवे से टेकऑफ करने के तुरंत बाद ही संतुलन खो बैठा। बताया गया कि विमान ज़मीन से मुश्किल से कुछ ऊँचाई तक ही उठा था कि अचानक नीचे गिर पड़ा। इस विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इसके अतिरिक्त, इस घटना का उल्लेख ABP सहित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी किया गया है, जहाँ स्पष्ट रूप से इसे वेनेजुएला का विमान हादसा बताया गया है।

Link
निष्कर्ष:
DFRAC की फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा यह वीडियो अजित पवार के विमान हादसे से संबंधित नहीं है। वेनेजुएला में विमान हादसे के वीडियो को यूज़र्स महाराष्ट्र का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहें हैं।


