सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ बर्बरता और हिंसा का एक वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक कमरे में युवती के साथ मारपीट करते हुए उसकी ऊंगलियों को चाकू से काट रहा है। इस वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘मेरा अब्दुल कहने वाली लड़कियां देख लो। अब्दुल को अभी भी यही कहोगी।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए बागेश्वर धाम सरकार नामक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो ऑन लड़कियों के लिए जो लड़कियां बोलती है मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है सभी अब्दुल एक जैसे होते हैं उनका बस टारगेट है हिंदू धर्म को कमजोर करना जब हिंदू धर्म में हिंदू लड़कियां ही नहीं बचेंगे तो हिंदू पैदा नहीं होगा और फिर इसको का समाप्त करने में बहुत आसानी होगी मेरे हिंदू माता-पीताओं से भी निवेदन है अपनी बेटियों को या तो कट्टर हिंदू शेरनी’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह किसी सच्ची घटना का वीडियो नहीं है। यह एक The Tea Man नामक एक फिल्म की शूटिंग का सीन है। हमने वीडियो की जांच के लिए की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो Sarfaraz Mughal नामक फेसबुक अकाउंट पर 23 दिसंबर 2025 को पोस्ट मिला। इस पोस्ट के साथ जानकारी दी गई है, ‘The Tea Man movie BTS’
हमने पाया कि सरफराज मुगल ने इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए हैं, जो फिल्म की शूटिंग के हैं। इन वीडियो में कई कैमरामैन को भी देखा जा सकता है, जो यह स्पष्ट करता है कि वायरल वीडियो किसी दृश्य की शूटिंग का है। सरफराज के फेसबुक अकाउंट की जांच में हमने पाया कि इसने खुद को कराची-पाकिस्तान का छात्र का बताया है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो स्क्रिप्टेड है और यह ‘द टी मैन’ नामक फिल्म की शूटिंग का है, जिसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।

