सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में तेजस्वी यादव को पत्नी राजश्री यादव और बेटी कात्यायनी के साथ सेंटा क्लॉज की ड्रेस में क्रिसमस मनाते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर कर Raj Kumar Jha नामक यूजर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

इस तस्वीर को शेयर कर Ms.Bhumi नामक यूजर ने लिखा, ‘श्रीकृष्ण गाय चराते थे और जीजस बकरी…… क्रिश्चिनिटी ही कृष्णनीति है..यदुवंशी ही यहूदी थे’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच में पाया कि तेजस्वी यादव की यह AI-जनरेटेड तस्वीर, जिसे अपमानजनक टिप्पणियों के साथ शेयर किया जा रहा है। हमने इस तस्वीर की AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि इस तस्वीर के AI-जनरेटेड होने के चांस 99.9 प्रतिशत हैं।

हमने अपनी जांच के दौरान पाया कि तेजस्वी यादव के ऑफिशियल एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के हैंडल से देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी गई है। वहीं हमने आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वायरल तस्वीर का फेक होना अलग विषय है, लेकिन जो लोग हेट कमेंट कर रहे हैं, उनकी दिमागी मनोदशा ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का देश है, सभी लोग आदर और सम्मान के साथ एक-दूसरे का त्योहार मनाते हैं और अगर तेजस्वी यादव की क्रिसमस मनाने की तस्वीर ओरिजिनल भी होती है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव की क्रिसमस मनाने की AI-जनरेटेड तस्वीरें शेयर कर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।

