Fact check

फैक्ट चेकः पंख लगाकर उड़ने के लिए पहाड़ी से कूदते मौलाना का AI-वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक मुस्लिम शख्स को पंख लगाकर उड़ने की कोशिश में किसी पहाड़ी से कूदते हुए दिखाया गया है। इस दौरान उड़ने की कोशिश में उस शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह पहाड़ी से नीचे गिर जाता है और संभवतः उसकी मौत भी हो जाती है। इस वीडियो को अंधविश्वास और जन्नत-जहन्नम से जोड़ते हुए शेयर किया गया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए वैशाली मिश्रा नामक यूजर ने लिखा, ‘पंख लगा कर पहाड़ से छलांग लगा दो उड़ गए तो जन्नत जाओगे गिर गए तो जहन्नम यह मौलाना लोगों में कितना अंधविश्वास भरा पड़ा है और यह हिंदुओं को अंधभक्त कहते हैं।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह किसी वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है। यह वीडियो AI-जनरेटेड है, जिसे सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया है। हमारी टीम ने AI-डिटेक्टर टूल्स डीपफेक-ओ-मीटर और हाइव मॉडरेशन पर वायरल वीडियो की जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि यह वीडियो AI-द्वारा बनाया गया है और इसका प्रतिशत 99.4 है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर एक मौलाना का पंख लगाकर उड़ने की कोशिश में पहाड़ी से गिरने का AI-जनरेडेट वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया है। यह किसी वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है, इसलिए यूजर का दावा फेक है।