भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता खेसारी लाल यादव की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव ने एम्स के लिए 20 बीघा जमीन दान किया है। वायरल तस्वीरों में खेसारी को जमीन के कागजात अधिकारियों को सौंपते हुए देखे जा सकता है।
एक तस्वीर को शेयर करते हुए अश्विनी यादव नामक यूजर लिखा, ’20 बीघा ज़मीन दान में देना वो भी हॉस्पिटल के लिये.. ये वाक़ई बहुत बड़ा कदम है। ये सब तब किया जब चुनाव भी हार गए हैं तब। खेसारीलाल यादव जी को सपोर्ट करना हमारा ग़लत फ़ैसला नहीं था। वो वाक़ई जनहित के बारे में सोच रहे हैं। सराहनीय है।’

वहीं guruji15official नामक इंस्टाग्राम यूजर ने भी खेसारी लाल यादव की एक अन्य तस्वीर शेयर कर जमीन दान करने का दावा किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जो लोग कह रहे थे की ये खबर ग़लत है वो सबूत के साथ देखो !! 20 बीघा जमीन हॉस्पिटल बनाने के लिए दे दिया दान !!’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने दोनों तस्वीरों की जांच में पाया कि यह AI-जनरेटेड तस्वीरें हैं। वहीं हमें खेसारी लाल यादव द्वारा एम्स के लिए 20 बीघा जमीन दान देने की कोई विश्वसनीय मीडिया कवरेज नहीं मिली। हमने दोनों तस्वीरों की अलग-अलग जांच की।
हमारी टीम ने एआई तस्वीरों की जांच के लिए ऑनलाइन उपलब्ध एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि दोनों तस्वीरों के एआई-जनरेटेड होने के चांस 99.9 प्रतिशत है।

इसके अलावा हमारी टीम ने खेसारी लाल यादव द्वारा एम्स के लिए जमीन दान देने के संदर्भ में गूगल पर कीवर्ड ‘खेसारी लाल यादव ने 20 बीघा जमीन दान की’ सर्च किया। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान की कोई कवरेज नहीं मिली।

वहीं हमने पाया कि अश्विनी यादव ने एक अन्य पोस्ट में खुद ही स्पष्ट किया कि खेसारी लाल यादव की तरफ से कोई जमीन दान नहीं की गई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव की AI-जनरेटेड तस्वीरें शेयर कर एम्स के लिए 20 बीघा जमीन दान करने का भ्रामक दावा किया गया है।

