सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक जगह पर भारी संख्या में वोटरकार्ड्स देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि यह पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों के बरामद फेक वोटरकार्ड हैं। यह भी दावा किया गया है कि एक-एक घुसपैठिए के पास से 50-50 फेक वोटरकार्ड्स बरामद हुए हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलीप कुमार सिंह नामक यूजर ने लिखा, ‘चोर बोल जोर से.. चोर चोर चिल्लाने वाले की चोरी देखिए बंगाल में दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है, एक एक घुसपैठियों के पास 50-50 वोटर आईडी कार्ड और एक एक ख़्वातीन के 40/40 बाप’

इसके अलावा इस वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताते हुए कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो बंगाल का नहीं है। इस वीडियो को तेलंगाना का बताते हुए BRS विधायक टी.हरीश राव ने कांग्रेस पर जुबली हिल्स उपचुनाव में बड़े पैमाने पर फेक वोटरकार्ड बनाने के आरोप लगाए थे। यह वीडियो हमें News18 Telugu के यूट्यूब चैनल पर 10 नवंबर 2025 को पोस्ट मिला। इस वीडियो के साथ बताया गया है, ‘पूर्व मंत्री हरीश राव ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस पार्टी ने जुबली हिल्स उपचुनाव में बड़े पैमाने पर नकली वोटर ID कार्ड बनाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फेक वोट डालने की साज़िश कर रही है और उन्होंने वीडियो सबूत के साथ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।‘
हरीश राव के अरोपों के संदर्भ में हमें इंडिया टुडे की रिपोर्ट भी मिली। जिसमें बताया गया है कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में जुबली हिल्स उपचुनाव के दौरान बोगस वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में नकली वोटर ID कार्ड तैयार किए। पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की, जिसमें कथित गड़बड़ी के वीडियो सबूत पेश किए गए।
वहीं हमने पाया कि न्यूज मीटर ने भी इस वीडियो को 10 नवंबर को पोस्ट किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है। इस वीडियो को तेलंगाना का बताते हुए BRS टी.हरीश राव ने कांग्रेस पर फेक वोटरकार्ड बनाने के आरोप लगाए थे। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

