AI-generated

फैक्ट चेकः मॉडल का जिंदा चूहों से बनी गाउन पहनने का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मॉडल जिंदा चूहों से बनी गाउन पहनकर इवेंट में पहुंचती है और मीडिया से बात करते हुए गाउन की विशेषता बताती है। एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उसने ज़िंदा चूहे का एक गाउन पहना हुआ है। यह फ़ैशन है या पागलपन?’

लिंक

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह AI-जनरेटेड वीडियो है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। हमने वीडियो की AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वीडियो को AI द्वारा बनाया गया है। हाइव मॉडरेशन के रिजल्ट में बताया गया है कि इस वीडियो के AI से बने होने या डीपफेक कंटेंट होने की संभावना ज्यादा है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।