Air Force Chief Amar Preet Singh

फैक्ट चेकः वायुसेना चीफ अमर प्रीत सिंह ने तेजस को त्यागने का पत्र नहीं लिखा, फेक लेटर हो रहा वायरल

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स भारतीय वायुसेना चीफ अमर प्रीत सिंह के हस्ताक्षर वाला एक लेटर शेयर कर रहे हैं, जिसमें भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमानों को त्यागने की योजना बनाने की बात कही है।

इस लेटर को शेयर करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘भारत तेजस को छोड़ने की प्लानिंग कर रहा है..चीफ ऑफ एयर स्टाफ, अमर प्रीत सिंह ने ऑफिशियली संकेत दिया है कि तेजस फाइटर को धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा – यह एक अहम बदलाव है जो पॉलिटिकल बेड़ियों को तोड़ने की शुरुआत है। सालों से पायलट, इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर तेजस की स्ट्रक्चरल कमियों, परफॉर्मेंस में गड़बड़ी और सेफ्टी की चिंताओं को सामने लाते रहे हैं, फिर भी मोदी सरकार पॉलिटिकल फायदे के लिए इसे शामिल करने पर जोर देती रही। धीरे-धीरे इसे वापस लेने का संकेत देकर, CAS ने यह साफ कर दिया है कि पॉलिटिकल मकसद को पूरा करने के लिए ऑपरेशनल फैसले से अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल लेटर की जांच के लिए सबसे पहले भारतीय वायुसेना के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @IAF_MCC को देखा। यहां हमें ऐसा कोई लेटर नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने वायुसेना चीफ अमर प्रीत सिंह के वायरल लेटर के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया, लेकिन हमें तेजस को त्यागने के संबंध में वायुसेना प्रमुख का कोई लेटर नहीं मिला। क्योंकि अगर भारतीय वायुसेना प्रमुख ने तेजस को त्यागने के संदर्भ में कोई लेटर लिखा होता, तो इसकी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया द्वारा कवरेज जरूर की गई होती।

हमें वायुसेना के आधिकारिक हैंडल से दुबई में एयरशो के दौरान तेजस विमान पायलट और इंडियन एयर फ़ोर्स, विंग कमांडर नमांश स्याल के दुखद निधन पर गहरा दुख जताने का एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘इंडियन एयर फ़ोर्स, विंग कमांडर नमांश स्याल के दुखद निधन पर गहरा दुख जताती है, जिन्होंने दुबई एयर शो में हुए तेजस एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी। एक समर्पित फाइटर पायलट और पूरी तरह से प्रोफेशनल, उन्होंने देश की सेवा पक्के कमिटमेंट, बेहतरीन स्किल और ड्यूटी की पक्की भावना के साथ की। उनकी इज्ज़तदार पर्सनैलिटी ने उन्हें सेवा के लिए समर्पित जीवन के ज़रिए बहुत सम्मान दिलाया, और यह UAE के अधिकारियों, सहकर्मियों, दोस्तों और इंडियन एम्बेसी के अधिकारियों की विदाई में दिखाई दिया। IAF इस गहरे दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है और उनकी हिम्मत, लगन और सम्मान की विरासत का सम्मान करती है। उनकी सेवा को आभार के साथ याद किया जाए।’

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना चीफ अमर प्रीत सिंह का फेक लेटर शेयर किया गया है। उन्होंने तेजस को त्यागने के लिए कोई पत्र नहीं लिखा है। इसलिए पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स का दावा फेक है।