तमिलनाडु के कुन्नुर में 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 भारतीय सेना के जवानों का निधन हो गया था। इस हादसे के बाद पूरे देश ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। वहीं जनरल रावत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के फेक दावे कर रहे हैं।
फेसबुक एक यूजर ने दावा किया कि जनरल रावत के निधन पर राष्ट्रीय शोक का ऐलान नहीं किया गया, जबकि अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर राष्ट्रीय शोक का ऐलान हुआ था। फेसबुक यूजर ने लिखा, “श्रीदेवी की मृत्यु पर 1 दिन का राष्ट्रीय शोक लेकिन हमारे देश के सेनानायक विपिन रावत एवं अन्य सैनिकों की मौत पर बाबा जी का ठेंगा। फर्जी राष्ट्रवाद।”
फैक्ट चेकः
हमारी टीम ने वायरल हो रहे दावे की जांच के लिए गूगल सर्च किया। सबसे पहले हमने देखा कि क्या वाकई श्रीदेवी के निधन पर राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया था, तो हमें ऐसी कोई भी जानकारी गूगल पर नहीं मिली। हालांकि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा गया था और बंदूकों की सलामी दी गई थी।
इस दावे की पड़ताल से साबित होता है कि श्रीदेवी के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा फेक और भ्रामक है।