Allahabad High Court

फैक्ट चेकः इलाहाबाद हाईकोर्ट का वीडियो सुप्रीम कोर्ट में वोट चोरी के खिलाफ मार्च का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वकीलों को पैदल जाते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को सुप्रीम कोर्ट में वोट चोरी के खिलाफ वकीलों की मार्च का बताते हुए शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो पर टैक्स्ट लिखा है, ‘चुनाव रद्द होगा सुप्रीम कोर्ट। वोट चोर के खिलाफ।’

इस वीडियो को शेयर करते हुए Adv.Nazneen Akhtar नामक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा क़दम… दोस्तों आप क्या कहते हो चुनाव रद्द होना चाहिए? #वोट_चोर_गद्दी_छोड़

लिंक

इसके अलावा इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो सुप्रीम कोर्ट का नहीं है। यह वीडियो अक्टूबर में इलाहाबाद हाई कोर्ट में बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान वोट की अपील करते वकीलों का है। वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस वीडियो को इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील आदित्य सिंह हंटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 अक्टूबर 2025 को शेयर किया है।

लिंक

वहीं इस वीडियो के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए हमारी टीम ने वकील आदित्य सिंह हंटर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान वोट की अपील करने का है। हमने पाया कि आदित्य सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बार एसोसिएशन चुनाव के कई अन्य वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो सुप्रीम कोर्ट में वोट चोरी के खिलाफ मार्च करते वकीलों का नहीं है। यह वीडियो इलाहाबाद हाई कोर्ट में बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान वोट की अपील करते वकीलों का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।