साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बलेबाज हाशिम अमला के हवाले से सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाशिम अमला ने क्रिकेट खेलने के लिए भारत को बेहद असुरक्षित करार दिया और दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को अपने देश वापस लौटने की नसीहत दी।

Source: X
सोशल साईट X पर पाकिस्तानी यूजर शेख अब्दुल्लाह ने हाशिम अमला की एक तस्वीर को शेयर कर लिखा कि हाशिम अमला ने कहा, “भारत क्रिकेट खेलने के लिए बेहद असुरक्षित है। दो दिन पहले दिल्ली में एक धमाका हुआ था। दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ़्रीका वापस आ जाना चाहिए था। खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के साथ भी भारत में छेड़छाड़ की गई। आईसीसी को भारत में क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।” (बीबीसी स्पोर्ट्स)

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल तस्वीर को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर हाशिम अमला से जुड़ी खबरों की जांच की। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिसमें इस तरह का दावा किया गया हो। इसके साथ ही हमने हाशिम अमला के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की। लेकिन ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।

Source: First Post
इसके विपरीत हमें दो दिन पहले की फ़र्स्टन्यूज़ की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हमें हाशिम अमला की मुंबई में आयोजित ‘SA20 इंडिया डे 2025’ कार्यक्रम के दौरान क्रिकेटर मार्क बाउचर, ग्रीम स्मिथ, डेविड मिलर, फ़ाफ़ डू प्लेसिस और टॉम मूडी के साथ की एक तस्वीर मिली।

इसके अलावा हमें एनडीटीवी की एक अन्य रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया कि अमला ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की भी प्रशंसा की। उन्होने ये भी कहा कि मैं जानता हूँ कि भारत क्रिकेट के प्रति कितना जुनूनी है। खिलाड़ी यहाँ टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्रेम और जुनून देखकर हैरान रह जाएँगे और उम्मीद है कि यही उन्हें फिर से सफलता की ओर ले जाएगा।”
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि हाशिम अमला के हवाले से भारत को असुरक्षित बताए जाने का दावा पूरी तरह से फेक है। उन्होने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

