लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी को एक युवती के साथ भी देखा जा सकता है। कई यूजर्स इस वीडियो के साथ राहुल गांधी की लंदन यात्रा का दावा कर रहे हैं।
बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुना था राहुल गांधी Muscat गए पर पहुँच गए London हर कुछ हफ़्तों में राहुल बाबा लापता, न कोई प्रेस रिलीज़, न पार्टी स्टेटमेंट बस विदेश यात्रा और “रहस्य” इन “गुप्त यात्रा” में पक क्या रहा है? 5 दिन पहले लंदन, 2 दिन बाद दिल्ली धमाका ये सिर्फ़ इत्तेफ़ाक़ नहीं, “Pattern” है’

इसके अलावा इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा राहुल गांधी का किसी नौजवान महिला के साथ बताते हुए शेयर किया गया है। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि कई यूजर्स द्वारा राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती के बारे में बताया कि यह उनकी भांजी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा हैं। इसके बाद हमारी टीम ने मिराया वाड्रा के बारे में गूगल पर सर्च किया। हमें टीवी-9 भारतवर्ष की 3 जुलाई 2025 की रिपोर्ट मिली, जिसमें प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ मिराया वाड्रा को देखा जा सकता है। इन दोनों तस्वीरों को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपनी भांजी के साथ हैं।

वहीं हमें वायरल वीडियो के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का एक पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो के साथ की जाने वाली ओछी टिप्पणियां करने वालों को खरी-खोटी सुनाई थी।
इसके अलावा हमारी टीम ने वायरल वीडियो को राहुल गांधी का दिल्ली ब्लास्ट से पहले लंदन दौरे का बताए जाने की जांच की। सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो एक एक्स अकाउंट पर 13 अक्टूबर 2025 को पोस्ट मिला। जिसके साथ जानकारी दी गई है कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर राहुल गांधी से एक व्लॉगर ने मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी ली। यानी यह वीडियो दिल्ली ब्लास्ट से 5 दिन पहले या फिर कुछ दिन पहले का नहीं है।
इसके अलावा हमें राहुल गांधी की लंदन दौरे के बारे में हाल-फिलहाल की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हमें राहुल गांधी के लंदन यात्रा के बारे में जून महीने की रिपोर्ट्स मिलीं, जब वह अपनी भांजी मिराया के ग्रेजुएशन दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए लंदन गए थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी की उनकी भांजी के साथ वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा किया गया है।

