सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में झील किनारे एक जोड़े को शादी करते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच ऊपर पेड़ से अचानक एक चिम्पांजी दुल्हन पर कूदता है और फिर दुल्हन को उठाकर अपने साथ ले जाता है। वहीं दूल्हा चिलाते हुए दौड़ लगा देता है।

Source: X
सोशल साइट X पर वेरिफाइड यूजर शागुफ्ता खान ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि एक पेड़ से कूदा चिंपैंजी और ले गया दुल्हनिया दुल्हन सबसे खूबसूरत है, लेकिन इतनी डिमांड होगी सोचा न था.…
फैक्ट चेक:

Source: Instagram
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान ऐसा ही एक वीडियो हमें इंस्टाग्राम पर मिला। वीडियो को stat.us.ai नामक अकाउंट से दिनांक 11-11-2025 को शेयर किया गया था। इसके साथ ही वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि वो अपनी पत्नी के साथ कहाँ जा रहा है? #शादी #जंगल

Source: Instagram
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने यूजर @stat.us.ai की प्रोफाइल की भी जांच की। इस दौरान सामने आया कि यह एक AI वीडियो ट्यूटोरियल अकाउंट है।

इसके साथ ही हमने वायरल वीडियो की एआई डिटेक्शन टूल हाइव मोडरेशन से भी जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि इस वीडियो के एआई जनरेटेड होने के चांस 55.7 प्रतिशत हैं, जो यह स्पष्ट करता है कि वीडियो एआई द्वारा निर्मित है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो एआई से बनाया गया है और वीडियो का वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।

