Home / Misleading / फेक्ट चेक: क्या शाहजहाँ ने ताजमहल बनाने वाले मज़दूरों के हाथ कटवाए थे?

फेक्ट चेक: क्या शाहजहाँ ने ताजमहल बनाने वाले मज़दूरों के हाथ कटवाए थे?

न्यूज़ 18 एंकर अमिश देवगन ने अपने कार्यक्रम में दावा किया कि मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने ताजमहल को बनवाने के बाद सभी मजदूरों के हाथ कटवा दिये थे।

इस कार्यक्रम से जुड़ा VIDEO को ट्वीट करते हुए उन्होने कहा कि मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने ताजमहल को बनाने वाले मज़दूरों के हाथ कटवाए थे, और भव्य काशी धाम बनाने वाले मज़दूरों पर PM मोदी ने फूल बरसाए हैं। 

फेक्ट चेक

आज तक की रिपोर्ट

उपरोक्त दावे को लेकर हमने जब पड़ताल कि तो पाया कि शाहजहां ने ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ नहीं कटवाए थे. बल्कि मजदूरों को जीवन भर की पगार देकर उन्हें आजीवन काम ना करने का वादा लिया था। इस सबंध में आज तक, दैनिक भास्कर और लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट भी मिली जिसमे इस दावे को गलत बताया गया है।

अत: यह दावा गलत और भ्रामक है।

Tagged: