सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान शेयर किया गया है, जिसमें राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है, मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं।’
राहुल गांधी के इस बयान को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी जी एक जनसभा में संबोधित करते हुए कह रहे हैं मुझे कोई बीमारी नहीं होती है मेरा ऊपर से डायरेक्ट कनेक्शन है.. फ़िर इस हिसाब से….. सारे हॉस्पिटल पर ताला लग जाना चाहिए? फ़िर आम जनता का कनेक्शन उसी तार में जोड़ दिया जाए जिससे किसी को किसी प्रकार की बीमारी न हो… राहुल गांधी जी के बयान पर आपकी क्या राय है?’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी राहुल गांधी के इस बयान को ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि राहुल गांधी का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है, ओरिजिनल वीडियो में राहुल गांधी को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए देखा जा सकता है। हमें राहुल गांधी का पूरा बयान उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो दरंभगा में आयोजित चुनावी रैली का है।
इस वीडियो को टाइमस्टैंप 34:38 से 35:44 के ड्यूरेशन में राहुल गांधी का पूरा बयान सुना जा सकता है। राहुल गांधी कहते हैं, ‘एक तरफ यमुना, गंदा पानी उसको किसी ने पी लिया, या बीमार होगा या मरेगा। उसमें कोई अंदर नहीं जा सकता, इतना गंदा पानी है। अगर आप उसमें घुस गए, आपको वहीं के वहीं बीमारी हो जाएगी, इंफेक्शन हो जाएगा। मगर मोदी जी ने ड्रामा किया। छोटा सा वहां पर तालाब बनाए। आपने देखा, देखा ना? ये है हिन्दुस्तान। चुनाव के लिए आपको कुछ भी दिखा देंगे कि देखो भैया 56 इंच की छाती है, यमुना में मैं जाकर स्नान कर रहा हूं। मुझे कोई बीमारी नहीं होती। मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है। मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं, मुझे यमुना में कोई बीमारी नहीं होगी।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

