सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित हैंडल्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि रूस ने मानचित्र में भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है और जब भारत ने इस मामले पर रूस से माफी की मांग की, तो रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा खारिज कर दिया गया।
पाक उर्दू नामक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘रूस के विदेश मंत्रालय ने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने वाले मानचित्र पर भारत की माफी की मांग को खारिज कर दिया है।’

इस दावे के साथ पोस्ट को पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा एक्स हैंडल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अलग-अलग यूजर्स द्वारा शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे के संदर्भ में सबसे इस बात की जांच की, कि क्या रूस द्वारा मानचित्र में वाकई कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। हमने पाया कि रूस द्वारा ऐसा कोई मानचित्र सार्वजनकि रुप से जारी नहीं किया गया है। वहीं हमें विश्वसनीय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया द्वारा रूस के इस मानचित्र के बारे में भी कोई न्यूज प्रकाशित नहीं मिली, क्योंकि अगर रूस द्वारा ऐसा कोई नक्शा जारी किया गया होता, तो इसकी कवरेज जरूर की गई होती।
वहीं हमारी टीम ने भारत द्वारा रूस से माफी की मांग करने और उसे रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा खारिज करने के दावे की जांच करने पर इसे फेक पाया। दरअसल भारत द्वारा ऐसी कोई मांग की ही नहीं गई है। हमारी टीम ने भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स को देखा, लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।

आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने रूसी विदेश मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट और एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल @mfa_russia को भी देखा। लेकिन हमें यहां ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पाक समर्थित यूजर्स द्वारा किया गया दावा फेक है। रूस ने भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने वाला कोई मानचित्र जारी नहीं किया है। इसके अलावा यह दावा भी फेक है कि भारत ने रूस से माफी की मांग की, जिसे रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा खारिज कर दिया गया।

