फैक्ट चेक: तालिबान का पाकिस्तानी जेट को मार गिराए जाने का भ्रामक दावा वायरल

Fact Check Fact Check hi Fake Featured

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी गोलीबारी की भी खबर है। सीमा पर अब हालात युद्ध के बने हुए है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराया।

Source: X

सोशल साइट X पर वेरिफाइड यूजर नेहराजी ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि तालिबान ने पाकिस्तान का जेट डूरंड लाइन पर गिरा दिया पाकिस्तान के फाइटर जेट अफगानिस्तान भी गिरा रहा है और कॉंग्रेस कह रही है पाक ने भारत के राफेल गिरा दिए

Source: X

Source: X

वायरल वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा कई अन्य यूजर ने भी किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

Source: X

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो X पर मिला। वीडियो को न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा 28 जुलाई 2022 को शेयर किया गया था।

Source: X

एएनआई के द्वारा वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘वायरल वीडियो राजस्थान स्थित बाड़मेर जिले के पास भारतीय वायु सेना के एक मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का है।

Source: Times of India

इसके अलावा हमें घटना से जुड़ी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से गुरुवार शाम राजस्थान के बाड़मेर में दो पायलटों की मौत हो गई। उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरने वाला यह दो सीटों वाला मिग-21 ट्रेनर विमान रात करीब 9.10 बजे रात्रिकालीन उड़ान के दौरान भीमदा गाँव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

निष्कर्ष:

DFRAC  के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया तालिबान के पाकिस्तानी जेट को मार गिराए जाने का भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो राजस्थान स्थित बाड़मेर जिले के पास भारतीय वायु सेना के एक मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का है।