Amit Shah

फैक्ट चेक: अमित शाह द्वारा PM मोदी का इस्तीफा मांगने का फेक दावा शेयर किया गया

Fact Check Fake

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स दावा कर रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अजित डोभाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बात यहां तक पहुंच गई है कि अमित शाह ने पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग भी की है।

द व्हिसल ब्लोवर नामक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में एक पोस्ट में किया, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर में हार के लिए सीधे तौर पर अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मिसाइलों ने बिना किसी विरोध के कई जगहों पर हमला किया। अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की असफलता के लिए मोदी से इस्तीफ़ा माँगा।’

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि अमित शाह ने ना तो पीएम मोदी और अजित डोभाल की आलोचना की है और ना ही पीएम मोदी का इस्तीफा मांगा है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका फेक बयान शेयर किया गया है। हमें अमित शाह के वायरल बयान के संदर्भ में किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

हमारी टीम ने अमित शाह के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी देखा, हमें यहां भी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी हैंडल्स द्वारा अमित शाह का फेक बयान शेयर किया गया है। अमित शाह ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए इस्तीफे की मांग नहीं की है।