सोशल मीडिया साइट्स खासतौर पर फेसबुक पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का 17 सेकेंड का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी कहते हैं, ‘और अच्छी तरह सुनिए, नरेंद्र मोदी चुनाव जीतता है और नरेंद्र मोदी-अमित शाह की मदद हिन्दुस्तान करता है।’
इस वीडियो को Arzoo Kazmi नामक फेसबुक पेज पर 20 सितंबर को पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट को 34 हजार से ज्यादा लाइक्स और 10 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है।

इस वीडियो को कई इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि राहुल गांधी का एडिटेड बयान शेयर किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में राहुल वोट चोरी के आरोप लगाते हैं। हमें राहुल पूरा बयान उनके यूट्यूब चैनल पर 27 अगस्त को अपलोड मिला। दरअसल यह वीडियो बिहार में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर की है।
राहुल गांधी अपने बयान में वोट चोरी के आरोप लगा रहे थे। वीडियो के टाइमस्टैंप 52:50 से 53:52 पर राहुल गांधी का पूरा बयान सुना जा सकता है, राहुल कहते हैं, ‘भाई और बहनों, मैं आपको गारंटी के साथ कह रहा हूँ और अच्छी तरह सुनिए, नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतता है। नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके, वोट बढ़वा के, वोट कटवा के चुनाव जीतता है और नरेंद्र मोदी-अमित शाह की मदद हिन्दुस्तान का इलेक्शन कमिशन करता है।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वायरल बयान एडिटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

