सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अमेरिकी सेना की वर्दी पहने एक महिला और पुरुष को पुलिस द्वारा हथकड़ी लगाते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि ये दोनों अमेरिकी वायुसेना अधिकारी सलमा और अब्दुल हैं, जिन्होंने हथियारों से भरे जहाज को इजरायल ले जाने से इनकार किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मिस्टर त्यागी नामक यूजर ने लिखा, ‘अमेरिकी एयरफोर्स में भर्ती अब्दुल और सलमा ने हथियारों से भरे जहाज़ को इज़राइल ले जाने से मना किया — पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सही किया ना?’

इसके अलावा इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस वीडियो के साथ अल-जजीरा की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें पूर्व अमेरिकी सैनिकों का नाम एंथनी एगुइलर और जोसेफिन गिलब्यू बताया गया है। अल-जजीरा की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक एंथनी एगुइलर और जोसेफिन गिलब्यू, गाजा पर इजरायल के युद्ध के लिए अमेरिकी समर्थन की निंदा करने वाली सीनेट की सुनवाई में बाधा डाल रहे थे, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद कथित तौर पर बाद में रिहा कर दिया गया।
वहीं आगे की जांच के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें टीआरटी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि ‘गाजा में सहायता वितरण स्थलों पर इजरायली अत्याचारों को उजागर करने वाले एक सेवानिवृत्त अमेरिकी सेना अधिकारी को सीनेट की सुनवाई से जबरन हटा दिया गया, क्योंकि उन्होंने सांसदों पर नरसंहार में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही में बाधा डाली थी। पूर्व ग्रीन बेरेट लेफ्टिनेंट कर्नल एंथनी एगुइलर और पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी कैप्टन जोसेफिन गिल्बोउ ने वाशिंगटन डीसी में सीनेट की विदेश संबंध समिति की पुष्टि सुनवाई के दौरान खड़े होकर गाजा पर इजरायल के युद्ध के खिलाफ बोलने के अपने संवैधानिक कर्तव्य की घोषणा की।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अमेरिका के पूर्व सैन्य अधिकारियों एंथनी एगुइलर और जोसेफिन गिलब्यू को अब्दुल और सलमा बताकर सांप्रदायिक दावा किया गया है। यूजर्स का यह दावा भी गलत है कि इन अधिकारियों को हथियारों से भरा जहाज इजरायल ले जाने से इनकार करने पर गिरफ्तार किया गया था। दरअसल इन दोनों को अमेरिकी सीनेट की बैठक में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

