अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने डैमेज कंट्रोल करते हुए पीएम मोदी को अपना दोस्त और ग्रेट प्राइम मिनिस्टर कहा, जिसके बाद पीएम मोदी ने भी सकारात्मक जवाब दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी और भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका जाने पर रोक लग गई है।
सचिन नामक यूजर ने एक पोस्ट में लिखा, ‘मोदी और अडानी पर अमेरिका में जाने पर रोक लगने के बाद मुझे इस लड़के की फोटो देखकर ही हसी आ रही है. आज ट्रंप ने बता दिया है वो क्या है’

एक यूजर ने ग्रोक से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘Hello @grok क्या ये बात सही है, मोदी जी और अडानी पर अमेरिका में जाने पर रोक,,,’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के अमेरिका जाने पर रोक लगने के संदर्भ में किसी भी अमेरिकी या भारतीय मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित कोई न्यूज नहीं मिली। दरअसल पीएम मोदी या अडानी पर अमेरिका में जाने पर रोक लगती तो यह खबर मीडिया की सुर्खियों में होती।
वहीं हमारी टीम ने इस बारे में और ज्यादा जानकारी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया हैंडल्स, व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट को भी देखा। हमें यहां ऐसी भी कोई सूचना नहीं मिली। वहीं हमें मीडिया में यह खबरें जरूर मिलीं कि ट्रंप ने टैरिफ विवाद के बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए पीएम मोदी को अपना दोस्त और ग्रेट प्राइम मिनिस्टर कहा था।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर भारतीय पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के अमेरिका जाने पर रोक लगने का फेक दावा किया गया है। अमेरिका में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।

