सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक का है। यूजर्स लिख रहे हैं कि 65 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी 62 वर्षीय बीमार पत्नी को बेरहमी से पीटकर जिंदा दफनाने की कोशिश की।
Brijendra Mishra ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा: “घटना कांग्रेस शासित कर्नाटक की,,65 साल का बुड्ढा मुल्ला अपनी ठरक मिटाने अपनी 42 साल की अधेड़ बहन से निकाह किया फिर जो 62 साल की उसकी पहली बीवी थी जो बीमार बुड्ढी थी उसको मार मार के जिंदा ही दफनाने का कोशिश किया,,महिला रो रो के चिल्ला भी रही थी सब वीडियो बनाने में मस्त थे कोई उसको बचाने नहीं गया.,,घटना का लाइव वीडियो देखिए..”

कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
DFRAC के टीम ने वायरल वीडियो की जाँच की। इस दौरान हमें प्रोथोम अलो (Prothom Alo) की 9 अगस्त 2025 की रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि यह घटना बांग्लादेश की है। रिपोर्ट के अनुसार, शेरपुर ज़िले के श्रीबरदी उपज़िला (Sribardi Upazila) में एक बुज़ुर्ग पति ने अपनी लकवाग्रस्त और बिस्तर पर पड़ी पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश की थी।
यह घटना शुक्रवार दोपहर खोशालपुर कनीपारा बाज़ार, काकिलाकुरा यूनियन के पास हुई थी। पीड़िता की पहचान खोशेडा बेगम (70) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति मोहम्मद खलीलुर रहमान (80), पुत्र ज़हूर अली, खोशालपुर मध्यपाड़ा का रहने वाला है।

इसके अलावा दैनिक बांग्ला (Dainik Bangla) ने भी इस घटना पर रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसने यह पुष्टि की मामला वास्तव में बांग्लादेश का ही है।

निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यह भारत के कर्नाटक की घटना नहीं है। यह बांग्लादेश के शेरपुर ज़िले के श्रीबरदी की घटना है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

