सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र की बेहद ऊंची और खतरनाक लहरें तटीय इलाके की ओर आती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि समुद्र की लहरें कितने भयानक रूप से तबाही मचा सकती हैं ये आप स्वयं देख लीजिए।
एक्स पर वेरिफाइड यूज़र @Activist_07 ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा:”समुद्र के किनारे घूमने में मजा आता है, परन्तु समुद्र की लहरें कितने भयानक रूप से तबाही मचा सकती हैं, ये आप स्वयं देख लीजिए ऐसा दृश्य आपको पहाड़ों में बादल फटने से भी बड़ा भयानक लग सकता है प्रकृति का एक रूप ये भी है।”

फैक्ट चेक:
DFRAC की टीम ने इस वायरल वीडियो की जांच की। जांच के दौरान हमें इस वीडियो के कई फ्रेम्स में असामान्य और अवास्तविक दृश्य दिखाई दिए, जैसे कि लहरों का आकार और उनका गति-विन्यास जो प्राकृतिक नहीं लगता। इसके बाद वीडियो को हमने AI डिटेक्शन टूल Hive Moderation से जांच की, तो पाया कि वीडियो के AI द्वारा बनाए जाने की संभावना 99% है। जिससे स्पष्ट है कि वायरल सुनामी का ये वीडियो AI जनरेटेड है।

निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल सुनामी का खौफनाक वीडियो AI जनरेटेड है। इसका वास्तविक घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है, इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

