उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज़ कसते हुए एक तस्वीर पोस्ट की।
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होने लिखा – चिड़ियाघर गए, वहां नर का नाम शेरखान रख आये, मादा का नाम साक्षी.. बाद में खुद ही लव जिहाद का मुकदमा करेंगे ।’
चिड़ियाघर गए, वहां नर का नाम शेरखान रख आये, मादा का नाम साक्षी..
बाद में खुद ही लव जिहाद का मुकदमा करेंगे । pic.twitter.com/UFrhQp4SCz— Vaibhav Maheshwari • वैभव • ਵੈਭਵ (@Vaibhav_TM) December 4, 2021
फेक्ट चेक
इस तस्वीर में सीएम योगी के बैकग्राउंड में लगे बैनर के शब्दों को गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि ये तस्वीर राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चिड़ियाघर के शताब्दी समारोह (Lucknow Zoo 100 Year) की है। जिसमे CM योगी ने हिस्सा लिया था। हालांकि उन्होने जो पेपर हाथ में पकड़ा हुआ था। उस पर नर बाघ शावक शेर खान सिंबा और अभि मादा बाघ शावक साक्षी जैसा कुछ नहीं लिखा है।
यूट्यूब पर इमेज टुडे द्वारा शेयर किए गए VIDEO में 02:59 पर देखा जा सकता है कि पेपर पर नर तेंदुआ तेजस और मादा तेंदुआ शावक भवानी लिखा हुआ है।
अत: यह तस्वीर फेक और झूठी है।