Home / Misleading / फेक्ट चेक: जन्मदिन की खुशी के मातम में बदलने वाले वायरल वीडियो की जान लीजिये हकीकत

फेक्ट चेक: जन्मदिन की खुशी के मातम में बदलने वाले वायरल वीडियो की जान लीजिये हकीकत

सोशल मीडिया पर एक VIDEO बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। जो एक जन्मदिन समारोह से जुड़ा है। कुछ दोस्त आधी रात में एक सुनसान सड़क पर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाते है। इस दौरान वह उसके चेहरे पर केक लगाते है और हंसी-मज़ाक में मारपीट करते है। लेकिन अचानक ही युवक की मौत हो जाती है।

सोशल मीडिया पर ये VIDEO इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि आज के जमाने का बर्थडे सेलिब्रेशनकहा जाने वाला यह बेहूदा तरीका। अनजाने में अपने ही प्रिय मित्र की जान ले ली उसके जन्मदिन की पार्टी मनाने के चक्कर में ( केक मुँह और नाक पर लगने से साँस आना ही बंद हो गया ) खुशी को खुशियों वाले तरीके से ही मनाओ……

फेसबुक पर वायरल VIDEO

फेक्ट चेक

उपरोक्त VIDEO की पड़ताल करने पर हमने पाया कि इस VIDEO को शेक्षणिक उद्देश्य के लिए बनाया गया। VIDEO हमे हमसा नंदिनी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिला। बता दें कि हंसा नंदिनी एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस है। जो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेक्षणिक उद्देश्यों से जुड़े VIDEO लगातार शेयर करती रहती है।

हमसा नंदिनी के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट VIDEO

इस VIDEO को शेयर करते हुए उन्होने लिखा, इस तरह से सेलिब्रेट न करें ❤️❤️?…… देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि इस पेज में स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी भी हैं। ये लघु फिल्में केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं!

अत: यह VIDEO भ्रामक और भटकाने वाला है।

Tagged: