सोशल मीडिया पर 28 नवंबर, 2021 से एक अखबार की क्लिप वायरल होनी शुरू हुई, जिस पर लिखा है कि “नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये”
कई Twitterati ने वायरल अखबार की क्लिप पोस्ट की। कुछ अकाउंट्स वैद हेत राम सुथार कांग्रेस और दिनेश शर्मा (वैष्णव) हैं।
|
यही खबर 2019 में भी वायरल हुई थी।
फेक्ट चेक (तथ्यों की जांच) :
उपरोक्त तस्वीर की साधारण रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें भारत निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता का एक ट्वीट मिला, जिसमें यह स्पष्ट रूप से निर्दिष्ट किया गया है कि उपरोक्त वायरल समाचार पत्र क्लिप फर्जी है।
#FakeNewsAlert
It has come to our notice that the following fake news is again being circulated in some whats app groups and social media. @PIBFactCheck https://t.co/FEtIhgzJ7N pic.twitter.com/UVPpoDqOHh— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) November 29, 2021
इसलिए, वायरल अखबार की क्लिप कि वोट नहीं देने पर बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे, फर्जी और भ्रामक है।