सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि पुलिस वाले एक कैंपस में सफाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में पुलिस वाले एक मस्जिद की सफाई कर रहे हैं।
ट्विटर पर सात्विक सौल नाम का यूजर है, जो खुद को एक अंध मोदी भक्त बताता है। उसने 27 नवंबर, 2021 को यही तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें लिखा है, “पुलिसकर्मी पश्चिम बंगाल में एक मस्जिद की सफाई कर रहे हैं!!! क्या किसी पुलिसकर्मी ने मंदिरों की सफाई की है? क्या गिरावट है !!!” इस ट्वीट को 180 रीट्वीट और 403 लाइक्स मिल चुके हैं।
यह दावा 2017 में भी वायरल हुआ था। कई फेसबुक अकाउंट ने इस तस्वीर को इसी दावे के साथ पोस्ट किया था।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की एक साधारण रिवर्स इमेज सर्च करने पर, यह पाया गया कि यह तस्वीर तेलंगाना राज्य के भैंसा क्षेत्र की है। यह जून 2016 की है, जब तेलंगाना पुलिस के अधिकारियों ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत मंदिरों और मस्जिदों की सफाई की थी।
इस फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया द्वारा किया जा रहा है दावा फेक और भ्रामक है। यह तस्वीर पश्चिम बंगाल का नहीं है।