Home / Featured / फैक्ट-चेक: क्या इंदिरा गांधी ने मछली खाते हुए फोटो खिंचवाई थी?

फैक्ट-चेक: क्या इंदिरा गांधी ने मछली खाते हुए फोटो खिंचवाई थी?

fact-check-indira-gandhi-photographed-eating-fish-1

16 नवंबर 2021 को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंदिरा गांधी की एक तस्वीर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि इंदिरा गांधी ने मछली खाते हुए फोटो खिंचवाया था। कुछ लोग इस तस्वीर को शेयर करके इंदिरा गांधी पर सवाल उठा रहे हैं कि वह ब्राह्मण होकर मछली क्यों खा रही हैं?

इस दावे के साथ फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों बार पोस्ट किया गया।

ट्विटर पर किया दावा
फेसबुक पर किया गया दावा

फैक्ट चेक:

एक साधारण रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि तस्वीर का इस्तेमाल अंग्रेजी न्यूज़पेपर ‘द हिंदू’ के एक लेख में किया गया था। जिसमें श्रीधर नायडू नाम के एक अनुभवी फोटोग्राफर की मौत की घोषणा की गई थी, जो अक्सर इंदिरा गांधी की तस्वीरें खींचते थे।

लेख में तस्वीर को स्पष्ट रूप से कैप्शन दिया गया है कि गांधी मछली नहीं बल्कि मकई खा रही हैं।

लेख में उपयोग की गई छवि

फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इंदिरा गांधी के मछली खाने का दावा झूठा है। यूजर्स द्वारा इंदिरा गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का प्रोपेगेंडा किया गया।

Tagged: