देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिये गए विवादित बयानों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिर से सुर्खियों में है। इसी बीच उनसे जुड़ा एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जो कथित तौर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के नाम से है और इस ट्वीट में कंगना रनौत की प्रशंसा की गई।
राज ठाकरे के नाम से किए गए इस ट्वीट में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को निशाना बनाते हुए कहा गया कि ”कंगना जैसी औरतें मिलती तो बाबर आगे न बढ़ पाता। लेकिन करीना जैसी ज्यादा मिली जो घुटने टेक के तेमुर पैदा करती रही।”
कंगना रनौत की आजादी भीख में मिली,कथन
सबूत के साथ सही है,पता नही इस बात से कांग्रेसियों को मिर्ची लगी,उसपर राज ठाकरे ने
नमक डाल दी। @RahulGandhi #मंदबुद्धि#इतिहास_को_कबतक_छुपाओगे#आजादी_तोअब_मिली pic.twitter.com/6tlPSifCTV— Desh Bhakt. (@AnilKum82236281) November 16, 2021
इस ट्वीट के स्क्रीनशॉर्ट को पोस्ट कर एक देशभक्त नामक यूजर ने अपने ट्वीट में दावा किया कि ”कंगना रनौत की आजादी भीख में मिली,कथन सबूत के साथ सही है,पता नही इस बात से कांग्रेसियों को मिर्ची लगी,उसपर राज ठाकरे ने नमक डाल दी। @RahulGandhi #मंदबुद्धि #इतिहास_को_कबतक_छुपाओगे #आजादी_तोअब_मिली”
फेक्ट चेक (तथ्यों की जांच)
जब हमने इस ट्वीट की जांच की तो पाया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का ट्विटर पर आधिकारिक ब्लू टीक @RajThackeray अकाउंट है। जबकि वायरल ट्वीट में कथित हैंडल का नाम ‘@iRajthackerey’ लिखा हुआ है। जिससे कंगना की प्रशंसा की गई।
अत: स्पष्ट है कि राज ठाकरे के नाम से किया गया ये ट्वीट फर्जी (FAKE) है।