

Source: Facebook
इसी बीच सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में सोनाक्षी सिंहा बुर्के में दिखाई दे रही है। वहीं जहीर इकबाल टोपी और दाढ़ी में दिखाई दे रहे है। फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए मुनवर फेन पेज से लिखा गया – सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल चमकते हुए दिख रहे हैं 🥰❤️😍

Source: Instagram
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर एक अन्य यूजर ज़ुबैर लारिक ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा – नकाब में देखकर ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी ने जहर की शादी में आकर इस्लाम कबूल कर लिया है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC ने सोनाक्षी सिंहा और जहीर इकबाल के सोशल मीडिया हेंडल को चेक किया। लेकिन हमें वहाँ पर ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली।

ऐसे में हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल तस्वीर की AI टूल हाइव मॉडरेशन से जांच की। इस दौरान हमने वायरल तस्वीर को 89 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होना संभावित पाया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि ये तस्वीर AI निर्मित है।