Home / Featured / फैक्ट चेकः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की वायरल तस्वीरें एआई जेनरेटेड हैं।

फैक्ट चेकः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की वायरल तस्वीरें एआई जेनरेटेड हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की वायरल तस्वीरें एआई जेनरेटेड हैं।

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यूजर यह तस्वीरें शेयर कर दावा कर रहे है कि यह मोहन यादव और जैकलीन फर्नांडिस की क्लब और होटल की तस्वीरें हैं।

एक यूजर ने यह फोटो शेयर कर लिखा, “मोहन यादव और जैकलीन फर्नांडीज क्लब से लेकर होटल तक की तस्वीरें वायरल “

 Link

फैक्ट चेकः

DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए मोहन यादव और जैकलीन फर्नांडिस के भेंट करने के बारे में सर्च किया, लेकिन हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा हमने एआई डिटेक्शन टूल की मदद से पड़ताल करने पर पाया कि यह तस्वीरें वास्तविक नहीं है बल्कि एआई जेनरेटेड हैं। हमने वायरल तस्वीरों को एआई इमेज डिटेक्शन टूल hivemoderation के माध्यम से पड़ताल की। जिससे हमें इन तस्वीरों के एआई जनरेटेड होने की संभावना क्रमशः 97%, 97.9% और 72.2% मिली। जिससे इन तस्वीरों के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि हुई।

इसके अलावा हमने इन तस्वारों को एक अन्य एआई इमेज डिटेक्शन टूल sightengine के माध्यम से भी पड़ताल की यहां भी हमें इन तस्वीरों के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि प्राप्त हुई।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ वायरल तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं। इसलिए यूजर का दावा गलत है।

Tagged: