सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमे दूल्हा-दुल्हन एक साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है। इन दोनों को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये आपस में सगे भाई-बहन है और दोनों ने आपस में निकाह किया है।
Source: Facebook
सोशल प्लेटफार्म फेसबुक पर बुड़बक नामक पेज से दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर वाला एक पोस्टर शेयर किया। जिस पर पाकिस्तान के ARY न्यूज़ का लोगो लगा हुआ है। साथ ही लिखा हुआ है कि “पाकिस्तान में कराची में भाई ने अपनी ही सगी बहन से निकाह करके सबको चौंका दिया, कहा हमारी कौम में सब जायज है”
फैक्ट चेक:
वायरल पोस्टर पर लिखे हुए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले ARY न्यूज़ की वेबसाइट और ARY न्यूज़ के X हेंडल पर चेक किया। लेकिन हमें इस बारे में ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।
Source: Zawaj
इसके बाद हमने दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। ऐसे में हमें ऐसी ही एक तस्वीर पाकिस्तान की मेट्रीमोनियल वेबसाइट ज़वाज पर मिली। जहां इस तस्वीर का उपयोग विज्ञापन (advertisement image) के रूप में किया गया है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया भाई का सगी बहन से निकाह करने का दावा फेक है।