सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि पाकिस्तान में 6 सगे भाईयों ने अपनी 6 सगी बहनों से शादी की है।
Priya Mishra नामक एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “6 मुस्लिम भाईयों ने अपनी ही 6 मुस्लिम बहनों से निकाह किया है। क्या यही इस्लाम की खूबसूरती है? दुनिया में ऐसा कोई धर्म या मजहब नहीं होगा जो अपनी ही बहनों से शादी करते हैं, वह भी 6 भाई एक साथ 6 बहनों से। हद है यार।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट शेयर कर ऐसे ही दावे किये हैं, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है ।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किए। हमें कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट मिली। express.pk की 8 जनवरी 2025 की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के जलालपुर इलाके पीरवाला में 6 भाइयों ने एक ही परिवार की 6 बहनों से सादे समारोह में शादी कर ली। यह शादी, शादी के खर्च को कम करने के लिए सामूहिक तोर पर की गई। इस सामूहिक शादी में 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का खर्च आया। दूल्हा कामरान अब्बास ने बताया कि दुल्हन के परिवार पर आर्थिक बोझ न पड़े इसलिए हमने शादी की सारी व्यवस्थाएं स्वयं कीं और हमने कोई दहेज भी नहीं लिया। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पाकिस्तान के मुल्तान में दिसंबर 2021 में भी 6 भाइयों ने अपनी चचेरी 6 बहनों से शादी की थी।
इसके अलावा अन्य पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में भी 6 भाईयों की एक ही परिवार की 6 बहनों से शादी का बताया गया है। इन रिपोर्ट्स में कहीं भी सगी बहनों से शादी का जिक्र नहीं है।
24 News HD नामक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर भी इस अनोखी शादी का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पाकिस्तान में 6 भाईयों ने अपनी सगी बहनों से शादी नहीं की है, बल्कि अन्य परिवार की 6 लड़कियों से शादी की है। और यह सामूहिक शादी, शादी के खर्च को कम करने के लिए की गई है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।