सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ युवकों को तलवार लहराते और गाली गलौज करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स यह वीडियो शेयर इसे मुस्लिम युवकों का बता रहे हैं।
Jitendra pratap singh नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “थोड़ी देर पहले ये औलाद-ए-तुर्क लोग तलवार लेकर उत्तेजित हो रहे थे, अपनी वीरता का खुद वीडियो भी बनाया, अगले दिन पुलिस ने एक वीडियो बनाया”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें ndtv की 31 दिसंबर 2024 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि कुछ बदमाशों ने तलवार लहराते और गाली गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें वे हबीबगंज थाना इलाके में हुई एक मारपीट की घटना के दूसरे पक्ष को धमकी दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के 12 घंटे के अंदर भोपाल की टीटी नगर थाना पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। इस जुलूस में बदमाश कान पकड़कर माफी मांगते हुए दिखे। इन बदमाशों के नाम आकाश गजबी, उदय सराठे, आकाश सोनी, नितेश जाट, लक्की सेन, जय रावत, और रितिक वाल्मीकि हैं।
इसके अलावा hindustan की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि भोपाल की टीटी नगर थाना पुलिस ने तलवार लहराने वाले बदमाशों का कान पकड़वाकर जुलूस निकाला।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा तलवार लहराने वाले बदमाशों को मुस्लिम बताकर भ्रामक दावा किया गया है। इन बदमाशों के नाम आकाश गजबी, उदय सराठे, आकाश सोनी, नितेश जाट, लक्की सेन, जय रावत, और रितिक वाल्मीकि हैं।