भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के नाम से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट चल रहे है. जिनमे से कुछ ने आधिकारिक होने का दावा किया हुआ है. हालांकि उनके द्वारा की जाने वाली पोस्ट निम्न स्तर की है.
ऐसे में हमारी टीम ने सोशल मीडिया पर NSA अजित डोभाल के नाम से चलने वाले तमाम अकाउंट की जांच की. इस दौरान उनके नाम से कई अकॉउंट मिले। जिनमे कुछ फैन क्लब के तौर पर बनाये गए. कुछ अकाउंट में उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया.
इस जांच के दौरान ही हमें उनके नाम से एक आधिकारिक अकाउंट भी मिला। जो फेसबुक पर Ajit Kumar Doval ” The Spy Who Came in From the Cold ” के नाम से चल रहा है. इस अकाउंट के बायो में अकाउंट के आधिकारिक होने का दावा किया गया. साथ ही डोभाल की सेवा से जुड़ी जानकारी भी दी गई. इसे पेज पर आखिरी पोस्ट दिवाली की शुभकामनाएं दी हुई.
इस पेज पर 86,058 लाइक है. इसके अलावा पेज को 91,098 लोग फॉलो करते है. इसके अलावा हमें Ajit Doval, Ajit Doval – For NSA, Ajit Doval Game Changer आदि कई फेन पेज भी मिले.
वहीँ ट्विटर पर सर्च करने पर भी हमें कई ट्विटर अकाउंट मिले. हालाँकि इस दौरान ट्विटर पर उनका कोई आधिकारिक अकॉउंट नहीं पाया गया.
फेक्ट चेक
हालाँकि जाँच में पाया गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल का फेसबुक पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है.
वहीँ भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में एक बयान जारी कर सूचित किया कि ”महत्वपूर्ण चेतावनी! श्री अजीत कुमार डोभाल के.सी., राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का फेसबुक पर कोई आधिकारिक खाता नहीं है। यह उनके नाम के धोखेबाज या फर्जी खातों के खिलाफ सावधानी बरतने की सलाह है।
इसके अलावा ट्विटर पर अकाउंट को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी कर सूचित किया कि ”महत्वपूर्ण चेतावनी! राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत कुमार डोभाल के.सी. का ट्विटर पर कोई आधिकारिक खाता नहीं है। यह उसके नाम के धोखेबाज या फर्जी खातों के खिलाफ सावधानी बरतने की सलाह है।”