Home / Misleading / फैक्ट चेकः BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह का पहलवान को थप्पड़ मारने का पुराना वीडियो वायरल

फैक्ट चेकः BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह का पहलवान को थप्पड़ मारने का पुराना वीडियो वायरल

Brij Bhushan Sharan Singh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंच पर एक पहलवान को थप्पड़ मारते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि रांची में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नौजवान कुश्ती खिलाड़ी को मंच पर थप्पड़ मारे।

अर्जुन यादव नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “#यूपी के #भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने रांची में नौजवान कुश्ती खिलाड़ी को मंच पर ही थप्पड़़ों मारे !! #videovairal

Link

वहीं इस वीडियो को ऐसे ही कैप्शन के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां,यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि यह वर्ष 2021 का वीडियो है। BBC Hindi के यूट्यूब चैनल पर 18 दिसंबर 2021 को खबर अपलोड की गई है, जिसमें जानकारी दी गई है कि थप्पड़ मारने की यह घटना 15 दिसंबर को रांची में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान हुई थी।

BBC की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चैंपियनशिप में शामिल रहे एक रेसलर ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि वह रेसलर यूपी से राँची आया था और खुद को प्रतियोगिता में शामिल होने देने का आग्रह कर रहा था। हालांकि चैंपियनशिप 15 साल से कम उम्र वालों के लिए थी, जबकि उस रेसलर की उम्र कुछ अधिक थी। इसलिए आयोजकों ने उसे प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वह रेसलर शिकायत लेकर मंच पर गया, वहां उसकी बृजभूषण से कुछ बहस हुई, जिसके बाद बृजभूषण ने उसे मंच पर ही थप्पड़ मार दिया।

Link

वहीं दिसंबर 2021 में दैनिक जागरण और टाइम्स ऑफ इंडिया सहित कई मीडिया संस्थानों ने भी इस घटना को कवर किया था।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो 15 दिसंबर 2021 में हुई घटना का है। इसलिए यूजर्स का भ्रामक है।

Tagged: