सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पंचायत में एक महिला ने मौलवी की चप्पलों से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पति के तीन तलाक देने के बाद हलाला का फतवा जारी कर मौलवी ने महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करा दिया। इससे गुस्साई महिला ने मौलवी की भरी पंचायत में धुनाई कर दी।
Mini Razdan नामी एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “और कितना गिरोगे? मुस्लिम महिला के शौहर ने 3 तलाक देकर छोड़ दिया तो मौलवी ने पंचायत मे उस महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा के हलाला करवाने का फतवा जारी कर दिया। अपने सगे बेटे से निकाह-हलाला की बात सुन बहादुर महिला ने मौलवी को पीट दिया भरे पंचायत के बिच।”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ‘UP TAK’ की 30 सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अगवानपुर क्षेत्र में मौलाना ने झाड़ फूंक से भूतप्रेत भगाने के बहाने कमरे में बंदकर एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी। युवती ने उसके साथ हुई घटना के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद युवती की मां ने भरी पंचायत में मौलाना की चप्पलों से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी।
वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट 30 सितंबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भूत भगाने के बहाने मौलाना ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर की है। मौलाना पर लगे आरोपों के बाद गांव में पंचायत बैठाई गई, जहां युवती की मां ने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर का दावा भ्रामक है। यह मामला युवती के साथ छेड़छाड़ से जुड़ा है। युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर मौलाना की पंचायत में पिटाई की गई थी। इसमें सगे मां बेटे के निकाह और हलाला का कोई मामला नहीं है।