सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूध से भरे टब में नहा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को केरल की एक डेयरी प्लांट में मुस्लिम कर्मचारी का दूध से भरे टब में नहाने का बता रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “केरल की एक दूध डेयरी (फैक्ट्री) का नजारा देखिए जहां एक मुस्लिम व्यक्ति दूध के टब में नहा रहा है और वही दूध पैक करके बाजार में बेचा जा रहा है इस घटना की जांच होना जरुरी है कि ये बात सच है या नहीं ???”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया। इस वीडियो के संदर्भ में हमें नवंबर 2020 की न्यूज-18 हिन्दी और इंडिया टुडे कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इस वीडियो को तुर्की का बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो कोनी के केंद्रीय अनातोलियन प्रांत में स्थित एक डेयरी प्लांट का है। दूध में नहाने वाले व्यक्ति की पहचान Emre Sayar के रूप में हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख किया गया है कि वीडियो सामने आने के बाद डेयरी प्लांट को बंद भी कर दिया गया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2020 का है। वहीं यह वीडियो केरल का नहीं है, बल्कि तुर्किए की एक डेयरी प्लांट का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।