Home / Featured / फैक्ट चेकः तमकुहीराज SDM ने नहीं कहा, ‘मस्जिद टूटी तो मंदिर भी टूटेगा’, डीएम ने बताई सच्चाई

फैक्ट चेकः तमकुहीराज SDM ने नहीं कहा, ‘मस्जिद टूटी तो मंदिर भी टूटेगा’, डीएम ने बताई सच्चाई

तमकुहीराज SDM ने नहीं कहा, ‘मस्जिद टूटी तो मंदिर भी टूटेगा’, डीएम ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कुशीनगर के तहसील तमकुहीराज के एसडीएम विकास चंद्र ने कहा है कि PWD की भूमि पर बनी मस्जिद टूटेगी तो मंदिर भी तोड़ेंगे।

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “एसडीएम तमकुही राज कुशीनगर सम्मानित लोगों के साथ मीटिंग करने के बाद कहते हैं कि अगर मस्जिद खाली कराई गई तो वह पूरी तहसील के सभी मंदिरों को तोड़ देंगे।”

Link

Link

फैक्ट चेकः

DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की। हमें कुशीनगर डीएम के एक्स हैंडल पर इस दावे का खंडन करता एक पोस्ट मिला। पोस्ट में वायरल दावे को भ्रामक और तथ्यविहीन बताया गया है।

कुशीनगर डीएम के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट में लिखा है, “भ्रामक खबर: मस्जिद टूटा तो मंदिर भी टूटेगा: तमकुहीराज एसडीम विकास चंद्र। सही तथ्य: प्रकाशित खबर पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यविहीन है, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया गया है। उक्त प्रकरण में नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।”

 Link

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि तमकुहीराज एसडीएम के बारे में भ्रामक और तथ्यविहीन दावे किये गये हैं। कुशीनगर डीएम के एक्स हैंडल से इस दावे का खंडन किया गया है और इसे फेक करार दिया गया है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।

Tagged: