वर्ल्ड कप टी-20 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार था जब पाकिस्तान ने भारत को हराया था। वहीं इस मैच के बाद कई विवाद भी सामने आए थे। भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी खूब आलोचनाएं की गईं।
इन्हीं विवादों के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्राओं की हैं। जहां पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली 100 छात्राओं की डिग्रिया रद्द कर दी गई हैं।
फेसबुक यूजर ‘Bajrang gaur’ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की 100 सुंदरियां अब डॉक्टर नही बन पाएंगी सरकार ने डिग्री रद्द कर दी…!!” वहीं सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसका कैप्शन लगभग ऐसा ही लिखा गया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही तस्वीर की हमारी टीम ने पड़ताल की। गूगल रिवर्स इमेज सर्च में हमें यह तस्वीर Source: की वेबसाइट पर मिली। जो 12 नवंबर 2017 को प्रकाशित एक लेख में लगाई गई थी। अबू जफर द्वारा लिखी गई इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दाऊदपुर गांव स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है, जहां यह लड़कियां सुबह की प्रार्थना कर रही हैं।
कई अन्य वेबसाइट पर भी हमें यह रिपोर्ट इसी तस्वीर के साथ मिली। जो इस तस्वीर को आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज का होने की पुष्टि करता है।
इस तस्वीर के फैक्ट चेक से यह साबित होत है कि वायरल हो रही तस्वीर कश्मीर के किसी कॉलेज की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दाऊदपुर गांव स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। इसलिए सोशल मीडिया किया गया दावा झूठा, भ्रामक और मनगढ़ंत है।