सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ वाहन दिखाई दे रहे हैं जबकि आसमान की ओर उठता एक विशाल आग का गोला भी दिखाई दे रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे हिजबुल्लाह द्वारा इजरायली शहर हाइफा के दक्षिण में एक पेट्रोकेमिकल प्लांट पर किया गया हमला बता रहे हैं।
Dhruv Rathee (Parody) नामक एक यूजर ने लिखा, “हिज़्बुल्लाह ने हाइफ़ा के दक्षिण में एक पेट्रोकेमिकल प्लांट पर हमला किया (हिन्दी अनुवाद)”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। BBC की 30 सितंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल द्वारा यमन बंदरगाह पर हमला किए जाने के बाद विशाल आग का गोला दिखाई दिया। इजराइली वायु सेना द्वारा किए गए हमलों के बाद यमन के हुदैदा शहर में आग भड़क उठी। हूती नियंत्रित अल मसीरा टीवी द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज में अल-हाली बिजली स्टेशन पर आग की लपटें दिखाई दीं। इजराइली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा, इजरायली वायु सेना ने बिजली संयंत्रों और एक बंदरगाह को निशाना बनाया “जिसका उपयोग हूती द्वारा ईरानी हथियारों को क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए किया जाता था”।
इसके अलावा abc.net.au की 30 सितंबर 2024 की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर यमन के बंदरगाह शहर हुदैदा में हुए भीषण विस्फोट की फुटेज सामने आई है, जबकि इजराइल ने कहा है कि वह क्षेत्र में हूती ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा वीडियो शेयर कर भ्रामक दावा किया गया है। वायरल वीडियो हिजबुल्लाह के हाइफा पर किये गये हमले का नहीं है, बल्कि ईजरायल द्वारा यमन पर किये गये हमले के बाद यमन के हुदैदा शहर में भड़की आग का है।