सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि हिजाब पहने एक लड़की के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि बांग्लादेश में हिंदू लड़की को हिजाब नहीं पहनने के कारण पीटा जा रहा है।
Jitendra pratap singh नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश की यूनुस सरकार की मंजूरी से कट्टरपंथी संगठनों ने आदेश दिया है कि अब बांग्लादेश में कोई भी लड़की, चाहे वह मुस्लिम हो या हिंदू, बिना हिजाब के बाहर नहीं जा सकती। और देखिए कैसे कट्टरपंथी मुसलमानों ने एक हिंदू लड़की की पिटाई की और उसके बाल नोच डाले जब वह बिना हिजाब के सड़क पर चल रही थी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर पूरी दुनिया चुप है।”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां, यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो Mustafa Kamal नामक फेसबुक पेज पर 5 अक्टूबर को पोस्ट मिला, जिसमें लिखा है, “टिकटॉकर कोहिनूर को कॉक्स बाजार सिटी कॉलेज के सामने लोगों ने फिर पीटा”
इसके अलावा एक अन्य फेसबुक पेज Kashem Vai पर भी यह वीडियो पोस्ट मिला, जिसमें लिखा है, “टिकटॉकर को कॉक्स बाजार में मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया “
हमारी जांच में यह भी सामने आया है कि कोहिनूर पर इससे पहले भी चोरी के इल्जाम लगे हैं। इसी से संबंधित हमें Teknaf Today का 4 जून का एक वीडियो मिला, जिसमें टिकटॉकर पर नकदी चुराने का इल्जाम था। इस वीडियो के साथ बताया गया है, “टेकनाफ लामर बाजार में एक सुनार की दुकान से पैसे चुराने के बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया। नाम कोहिनूर, गांव: तुलतुली, टेकनाफ सदर। गहना बनवाने के बहाने दुकानदार से बात की, कुछ देर बाद डेढ़ लाख नकद लेकर भागते समय दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। पैसे वसूलने के बाद में उसे छोड़ दिया गया।”
जबकि एक अन्य वीडियो में भी नकदी चोरी के बारे में बताया गया है।
निष्कर्ष़
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि हिजाब नहीं पहनने पर हिंदू लड़की की पिटाई किए जाने का दावा भ्रामक है। दरअसल बांग्लादेश में टिकटॉकर कोहिनूर की चोरी के आरोप में पिटाई की गई थी।