24 अक्टूबर 2021 को दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराया था। इस मैच के बाद काफी विवाद भी हुए हैं। भारतीय क्रिकेटरों खासतौर पर विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा की काफी आलोचना भी की गई। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गलत बयानबाजी भी की गई।
अब इस मैच की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें भारतीय झंडा लिए एक लड़की है जबकि पाकिस्तानी झंडा लिए एक लड़का है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने दुबई में ‘लव जिहाद’ होने की बात कहते हुए इस फोटो शेयर करना शुरू कर दिया।
फैक्ट चेक:
हालांकि, रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद हमें यह तस्वीर स्टॉक इमेज की वेबसाइट गेटी इमेजेज पर मिली। तस्वीर को कैप्शन दिया गया है कि पाकिस्तान और भारत के समर्थक 15 फरवरी 2015 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान मैदान में अपने-अपने झंडे के साथ पोज देते हैं।
चूंकि तस्वीर 2015 में ली गई थी और दुबई में हाल के मैच का नहीं है, इसलिए यह दावा भ्रामक है। यह सिर्फ क्रिकेटप्रेमियों की एक फोटो है, यहां लव जिहाद जैसा कुछ नहीं है।